Site icon Raj Daily News

फसल का लेकर हुए विवाद में किसान की मौत:आरोप- जमीन मालिक और बेटे ने की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार

82b2c139 67f9 4c1b b1c7 ffd1882de2c71742108708872 1742111303 k7uK3P

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। मृतक गोपालराम भागसर गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी सुनीता ने जमीन मालिक मनीराम और उसके बेटे जगदीश पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने मनीराम की जमीन पंचमांश (पांचवें हिस्से) पर ली थी। जब गोपालराम खेत पर गए तो देखा कि जमीन मालिक किसी और से सरसों की फसल कटवा रहा था। इस पर विरोध करने पर मनीराम, उसके बेटे जगदीश और अन्य लोगों ने गोपालराम की पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का शव पीलीबंगा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया है। हालांकि, परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और शव लेने से इनकार कर रहे हैं। पीलीबंगा थाने के थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के अनुसार पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। साथ ही पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version