comp 4 1742014535 HLipaQ

पाली में फसल निकालते समय थ्रेसर मशीन में फंसने से किसान की मौत हो गई। फसल निकालते-निकालते किसान की शर्ट मशीन में आ गई। शरीर मशीन में फंसने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किसान मशीन से चिपका नजर आ रहा है। वहीं किसान के भाई ने ट्रैक्टर ड्राइवर पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया है। घटना पाली जिले के बाली में शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है। भीमाणा चौकी प्रभारी हीर सिंह ने बताया- दलावतों का खेड़ा निवासी किसान सवाराम गरासिया (45) होली के दिन खेत में जौ की फसल निकाल रहा था। किसान ने कटी जौ की फसल निकालने के लिए थ्रेसर मशीन मंगवाई थी। काम करते समय अचानक उसका शर्ट मशीन में फंस गया। पेट के आगे का हिस्सा मशीन में आ गया। चीख सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचे और ट्रैक्टर बंद कर उसे बचाने की कोशिश की। किसान का शरीर मशीन में फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशीन में फंसे शव को बाहर निकाला। चामुंडेरी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। किसान के भाई सोमाराम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किसान के भाई सोमाराम ने ट्रैक्टर ड्राइवर रेशमाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दोनों भाई दूसरों की जमीन पर काश्तकारी का काम करते है। मृतक किसान के दो बेटे है । एक बेटा 10 और दूसरा 7 साल का बेटा है। माता-पिता छोटे भाई के पास रहते है।

By

Leave a Reply

You missed