सीकर जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट मारपीट व अपहरण करने के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बदमाशों के साथ मिलकर फाइनेंस कर्मचारी से लूट व मारपीट की थी और उसे किडनैप कर हाथ-पैर तोड़कर सड़क पर पटक कर भाग गए थे। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। होटल पर हुई मारपीट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च 2024 को नवरत्न (62) निवासी रेनवाल जयपुर ग्रामीण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसका बेटा कार्तिक बड़े भाई रामजीलाल के पास किशनगढ़ रहता है। कार्तिक किशनगढ़ में फाइनेंस कंपनी में काम करता है। 25 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे कार्तिक दो बाइक पर अपने दोस्तों के साथ कुली की तरफ जा रहा था। इस बीच वह रास्ते में सांवरिया सेठ होटल पर चाय-नाश्ता करने के लिए रुके थे। तभी अचानक होटल मालिक वह अन्य लोगों ने षडयंत्र रचकर कार्तिक, बाबूलाल व कुलदीप के साथ मारपीट करने लग गए और बाबूलाल, कार्तिक के दो मोबाइल में बाइक छीन ली। आरोपी कार्तिक को किडनैप कर स्विफ्ट गाड़ी से कल्याणपुर में बालियावास सड़क पर दोनों हाथ-पैर तोड़कर पटक गए। आरोपियों ने कार्तिक की जेब से हजारों रुपए का कैश छीन लिया और भाग गए। आरोपी पर पहले से 5 मामले दर्ज घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस की भनक लगते ही हर बार भाग जाता। जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल टीम की सहायता से लोकेशन ट्रेस कर आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े के आरोपी की पहचान मुकेश कुमार (25) निवासी राजपुरा दांतारामगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ जयपुर, सीकर में 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मारपीट के मामले में होटल संचालक आरोपी राजेन्द्र ऐचरा पहले से ही जेल में बंद है।
फाइनेंस कर्मचारी से मारपीट कर सड़क पर फेंका:एक पहले से जेल में दूसरे को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पकड़ा
