b3a03757 7dc8 448f a192 3be21b7c0838 1750682722762 n7REs3

फाजिल्का जिले में अबोहर पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर नाकेबंदी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 800 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार खुईयां सरवर थाना पुलिस की टीम कल शाम गुमजाल के पास नाकेबंदी कर रही थी। एएसआई सुखपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने श्रीगंगानगर की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध युवक को देखा। युवक के हाथ में पिट्ठू बैग था। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बैग से 800 ग्राम अफीम मिली तलाशी के दौरान पुलिस को उसके बैग से 800 ग्राम अफीम मिली। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इसलाऊदीन उर्फ इल्लू बताया। वह जोधपुर जिले के मथानिया थाना क्षेत्र के तेलियों का बास गांव का रहने वाला है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Leave a Reply