whatsapp image 2025 07 03 at 172601 fotor 20250703 1751549277 laoyzS

जैसलमेर पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने विंडमिल के सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग कर केबल चुराने वाले 2 भाइयों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों भाई चंद्रवीर सिंह (27) व महिपाल सिंह (25) पुत्र नरपत सिंह, निवासी पिथला जोधपुर-पाली रोड़ पर स्थित एक ढाबे पर मजदूरी करते मिले। दोनों भाई जैसलमेर पुलिस के हिस्ट्रीशीटर, टॉप 10 में चयनित इनामी अपराधी है। जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया- दोनों अपराधियों पर राजपासा लगाया जाएगा। गौरतलब है कि 21 जून को प्रार्थी महेंद्र सिंह, सुरक्षा अधिकारी पिथला सिक्योरिटी सर्विसेज ने पुलिस थाना खुहड़ी में शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि पिथला व डेढ़ा सरहद में सुजलोन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड के विंड मिल स्थापित किए हुए हैं। इन विंड मिल की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी फर्म पिथला सिक्योरिटी सर्विसेज को दी हुई हैं। 21 जून को अल सुबह विंड मिल संख्या आर-66 की कनेक्टिवटी कट गई हैं। सुरक्षा कर्मी द्वारा विद्युत संयत्र पर टार्च से लाईट की तो 5-6 लोग विद्युत संयंत्र से ताम्बे की केबल काटने का प्रयास कर रहे थे। सुरक्षा गार्ड को किया गंभीर घायल सुरक्षा कर्मी द्वारा टॉर्च करने पर चोरों ने सुरक्षा गार्ड को जान से मारने की नीयत से बोलेरो कैम्पर गाड़ी सुरक्षा कर्मी के पीछे भगाई और उसको गाडी से टक्कर मारकर नीचे गिराकर फायरिंग की। गाडी की टक्कर लगने से सुरक्षा गार्ड करीम खान गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज कर जोधपुर रेफर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। ढाबे पर काम करते पकड़ा जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार खुहड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार व डीएसटी टीम प्रभारी भीमराव सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीमों ने बदमाशों की तलाश शुरू की और कई जगह दबिश। मगर शातिर बदमाश बचते चले गए। आखिर कार तकनीकी सहयोग से इस मामले में फरार शातिर आरोपी, हिस्ट्रीशीटर, टॉप 10 में चयनित ईनामी अपराधी चंद्रवीर सिंह व महिपालसिंह को जोधपुर-पाली हाईवे पर एक ढाबे पर मजदूर के रूप में काम करते छिपे हुए बदमाशों को पकड़ा। राजपासा लगाएगी पुलिस दोनों भाइयों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। दोनों भाइयों पर जैसलमेर पुलिस के अलग अलग थानों में करीब 18 मामले मारपीट व चोरी के दर्ज है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि अब दोनों राजपासा (“राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम” (Rajasthan Prevention of Anti-Social Activities Act)) के तहत कार्रवाई करेंगे। दोनों भाइयों को पकड़ने में डीएसटी टीम प्रभारी भीमराव सिंह, कॉन्स्टेबल सुभाष, हजारसिंह, कैलाश, पदमसिंह, रमेश शामिल रहे। वहीं खुहड़ी थाना के प्रभारी राजेश कुमार, ASI तुलछाराम, कॉन्स्टेबल महेन्द्रसिंह, बाबूसिंह, नवलसिंह, रतन, अजय, मुश्ताक खां व दिनेश भी शामिल रहे।

Leave a Reply

You missed