Site icon Raj Daily News

फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार:अवैध देसी कट्टा, एक खाली कारतूस और बाइ​क जब्त; सदर पुलिस की कार्रवाई

943c0c94 6748 4e14 a323 b241c57fffc61720953507946 1720956412 8hvcrn

करौली की सदर थाना पुलिस ने दुकान पर बैठे युवक पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा, एक खाली कारतूस और एक बाइक जब्त किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल धवल की मुख्य भूमिका रही है। करौली सदर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को राजपाल (23) पुत्र हरी ओम नाई, निवासी चूरिया की थाना मामचारी जिला करौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि 10 जुलाई को शाम के समय वो दुकान के सामने पट्टी पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान फौजी गुर्जर पुत्र हंसराज निवासी रामपुर और शीशराम गुर्जर पुत्र मोहन गुर्जर, निवासी चूरिया ने उस पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आरोपी बाइक पर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों व घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार की तलाश में जुट गई। इस दौरान आसूचना अधिकारी कॉन्स्टेबल धवन ने आरोपियों की पहचान की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शीशराम गुर्जर उर्फ शिकारी गुर्जर पुत्र मोहन गुर्जर(24) निवासी चूरिया, थाना मामचारी और फौजी गुर्जर पुत्र हंसराम गुर्जर (21) निवासी रामपुर धाबाई, थाना सदर करौली को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गंगापुर जाने वाले रोड पर रामपुर धाबाई गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में कहीं बाहर जाने की फिराक में खड़े है। फौजी गुर्जर के बांए पैर में सफेद पट्टी बंधी है। इनके पास अवैध हथियार हो सकते है। सूचना पर थानाधिकारी पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मुखबिर द्वारा दी सूचना के अनुसार हुलिया के दो युवक खड़े मिले। जिन्हें पुलिस ने बडी सूझबूझ एवं सर्तकता से पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा, एक खाली कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान टीम में थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा के साथ कॉन्स्टेबल धवल, सतीश शर्मा, भरत आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version