चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में फायर सेफ्टी सप्ताह के दौरान एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। नई इमरजेंसी के पास आग लगने की सूचना मिलते ही उप अधीक्षक डॉ. इदरिश खान तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार और अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी को घटना की जानकारी दी। डॉ. खान ने नगर परिषद की दमकल टीम को भी सूचित किया। दमकल के पहुंचने पर डॉ. चौधरी और डॉ. खान ने आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान फायरमैन ने अस्पताल कर्मचारियों को आग से निपटने के तरीके सिखाए। कर्मचारियों को फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। आग की सूचना पर पहुंचे कर्मचारी तब राहत की सांस लेते नजर आए, जब उन्हें पता चला कि यह फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत एक मॉक ड्रिल थी। इस अभ्यास से अस्पताल कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में कार्रवाई करने का अनुभव मिला।