आपसी कलह में पति ने पत्नी की फावड़े (कस्सी) से सिर फोड़कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने पहले तो जहर पीकर सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन मौत नहीं होने पर फंदे से लटक कर जान देने की भी कोशिश की।
परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और अस्पताल में भर्ती करवाया। मामला अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 4 एलएम के गांव दो एलएम का शुक्रवार दोपहर ढाई बजे का है। पत्नी के मरने तक करता रहा फावड़े से वार
डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वो और एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। झगड़े में पति करतारा राम (45) पुत्र गोमाराम ने पत्नी नथली देवी (45) के हाथ और सिर पर फावड़े से करीब 7-8 वार किए। इससे नथली देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा थे, उस समय करतारा राम के पिता गोमाराम (75) घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। उनका कहना है कि उन्हें भी इस झगड़े की जानकारी नहीं मिल पाई। जहर पीने के बाद भतीजी को किया फोन
करतारा राम ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद का जीवन खत्म करने के लिए घर में रखा हुआ कीटनाशक पी लिया। जहर पीने के बाद करतारा राम ने अपने भाई की बेटी सुनीला को फोन पर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद करतारा राम दूसरे कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर छत पर लगे पंखे के हुक पर रस्सी बांधकर फंदे पर लटक गया। मनरेगा में काम करती थी देवरानी-जेठानी
मृतका नथली देवी की देवरानी सीता पत्नी हीरालाल ने बताया कि उनका घर नथली देवी के घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर है। नथली देवी उस के साथ मनरेगा पर काम करती थी। शुक्रवार को सुबह भी वह नथली देवी के साथ काम पर गई हुई थी। दोपहर लगभग 1 बजे दोनों काम से वापस घर आ गए थे। दोपहर लगभग 2:30 बजे करतारा राम ने गांव 3 एलजीएम श्रीविजयनगर में सीता व हीरालाल की विवाहित बेटी सुनीला को फोन किया। करतारा राम ने उसे फोन पर कहा कि “तेरी ताई को मैने काट दिया है और मैने भी जहर पी लिया है।” सुनीला ने तुरंत यह जानकारी अपनी मां सीता को दी। जानकारी मिलते ही वह अपने पति व अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर करतारा राम के घर पहुंचीं। घर के आंगन में पड़ा मिला शव
मृतका की देवरानी सीता ने बताया कि जब वह उसके पति हीरालाल के साथ करतारा राम के घर पहुंचीं तो देखा कि नथली देवी लहूलुहान हालत में आंगन में पड़ी हुई है। घर के एक कमरे में जहर की 2 खाली बोतलें पड़ी हुई थी और दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण ग्रामीणों ने जब लात मारकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमरे की छत पर लगे पंखे के हुक पर रस्सी बांधकर करतारा राम उस पर लटका हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से करतारा राम को रस्सी काटकर उतारा और उसे अनूपगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए। करतारा राम के दोनों बेटे रहते हैं बाहर
सीता ने बताया कि करतारा राम खेती का काम करता है और उसके 2 बेटे प्रमोद (22) और मानाराम (20) है। प्रमोद सूरतगढ़ से बीएड कर रहा है और मानाराम खाजूवाला में रहकर फोटोग्राफी का काम सीख रहा है। दोनों बेटों को इस घटना की जानकारी दी गई। मौके पर बुलाई FSL टीम
एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के लिए मोबाइल FSL टीम हनुमानगढ़ को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पुलिस के द्वारा साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
