whatsapp image 2025 02 05 at 54129 pm 1738764583 64ipOt

राजस्थानी सिनेमा में नई पहल करते हुए बनाई गई फिल्म तांडव-2 को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। निर्माता नंद किशोर मित्तल और लेखक-निर्देशक लखविंदर सिंह की इस फिल्म को जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में रिलीज किया गया है। जो तीसरे हफ्ते भी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, और 9 फरवरी का शो भी पहले ही हाउसफुल हो चुका है। राजमंदिर सिनेमा में किसी राजस्थानी फिल्म के लगातार हाउसफुल शो होना दशकों बाद देखने को मिला है। दर्शकों के भारी उत्साह को देखते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले ही फिल्म के 7 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके थे, जो इसे राजस्थान की पहली फिल्म बनाता है जिसने इतनी बड़ी एडवांस बुकिंग हासिल की। फिल्म में अंदाज खान, नेहा श्री, सिकंदर चौहान, शकूर कैमरा, त्रिलोक नवलखा, राजवीर पोसवाल, आदित्य राज तिवारी, मुस्कान खान, दिनेश भाटी, रीटा रोजर, परिणीता और प्रिया राजपूत जैसी प्रतिभाशाली कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है।

By

Leave a Reply