comp 11747727555 1752668125 E69eeL

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का बुधवार को एक और पोस्टर जारी कर दिया गया है। नए पोस्टर में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म को लेकर मेकर्स का कहना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक साबित होगी। पोस्टर में ऋतिक तलवार के साथ एक्शन मोड में दिख रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर का गुस्से से भरा लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कियारा आडवाणी भी पोस्टर में बंदूक के साथ दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर के साथ ही फिल्म को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर भी लॉन्च किया जा सकता है। 14 अगस्त को आएगी फिल्म जूनियर एनटीआर वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। जिसमें एक था टाइगर, वॉर और पठान जैसी फिल्में भी शामिल हैं। वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके सीक्वल यानी वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में वापसी करेंगे, जबकि जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में किराया आडवाणी भी नजर आएंगी। ——————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर जारी:ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दिखा जबरदस्त एक्शन; कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply