whatsapp image 2025 03 18 at 15372651debeca 1742295155 CcgbaM

उदयपुर शहर के हाई प्रोफाइल फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर माहौल बन गया है। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 17 मार्च निकलने के बाद अब अलग-अलग पदों के लिए चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवार पूरी ताकत से जुट गए है। इस बार क्लब के सचिव पद पर निवर्तमान सचिव सहित तीन जने मैदान में है। चुनाव अधिकारी बीआर भाटी ने नाम नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है और अब इन पदों के लिए जो मैदान में डटे है वे प्रचार के लिए घर-घर जनसम्पर्क कर रहे है। अतिरिक्त चुनाव अधिकारी सीए डा. महावीर चपलोत ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद 6 बजे से मतगणना होगी। मतदान के दिन अस्वस्थ और सीनियर सिटीजन मतदाताओं के लिए गोल्फ कार की व्यवस्था की गई है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार पेम्फलेट्स, सोशल मीडिया, सेल्फ ग्रुपिंग और गेट टू गेदर अपना प्रचार कर रहे है। मतदाताओं के घर पर जाकर भी उनसे सम्पर्क किया जा रहा है। बता दे कि सबसे पुराने इस फील्ड क्लब का गठन सन 1931 में किया गया था। क्लब के लिए भूमि तत्कालीन महाराणा भूपाल सिंह ने निशुल्क दी थी। क्लब में शहर के जाने माने परिवार के करीब 3699 लोग जुड़े हुए हैं। चपलोत ने बताया कि उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए के अलावा कार्यकारी सदस्य के चुनाव में सात पदों के लिए दस जने मैदान में है। एक मतदाता को 10 वोट डालने है, उसमें उसको उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सात कार्यकारी सदस्य को चुनना है। कार्यकारी सदस्य के लिए प्रत्येक मतदाता को सात वोट डालने अनिवार्य है अन्यथा उसका मत खारिज हो जाएगा। कौन किस पद पर मैदान में जाने उपाध्यक्ष पद सचिव पद कोषाध्यक्ष पद कार्यकारी सदस्य

By

Leave a Reply