236 1721393316669a60a48511d img 7671 EsfJhA

भरतपुर| राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप 2023 में गंगानगर में आयोजित की गई जिसमें भरतपुर बालिका फुटबॉल टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 18 बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि कविता, रूबी, सुरभि, कुसुम, कनिष्का, निशा, नैनसी, मोनिका, अनुराधा, खुशी, गार्गी, याशमीन, दीक्षा, हेमलता, कामिनी, कुन्ती, करिश्मा एवं किट्टू ने गंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By

Leave a Reply