बाड़मेर | खाद्य कारोबारियों को शुद्ध आहार रखने के लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णु राम विश्नोई ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा जयपुर और जिला कलेक्टर बाड़मेर के निर्देश पर फूड लाइसेंस कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नोखड़ा में खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर आयोजित होगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में होने वाले इस शिविर में कारोबारियों को लाइसेंस लेने के लिए जागरुक किया जाएगा। डॉ. विश्नोई ने अपील की कि बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार न करें। निरीक्षण के दौरान लाइसेंस नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी।