राजस्थान में अजमेर के एक वकील ने USA की महिला से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की। प्यार के जाल में फंसाकर उसे भारत बुला लिया। खुद को अविवाहित बताकर अजमेर में एक मंदिर में शादी का ढोंग किया। इसके बाद महिला से रेप किया। महिला जब वकील के घर पहुंची तो उसकी बीवी-बच्चे मिले। विदेशी महिला ने बूंदी महिला थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला थाना एसएचओ आशमीन बानो ने बताया- पीड़िता यूएसए की रहने वाली है। फेसबुक पर उसकी दोस्ती अजमेर के वकील मानव सिंह राठौड़ से हुई थी। तब आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया था। बाद में विवाहित होने बात पता चली। इस पर बुधवार को बूंदी के एनजीओ के माध्यम से पीड़िता एसपी हनुमान प्रसाद मीणा से मिली। इस पर जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है। मामला अजमेर के सिविल लाइन थाने से जुड़ा है। एफआईआर वहीं ट्रांसफर कर दी है। बूंदी डीएसपी अमर सिंह ने बताया- भारत घूमने आई विदेशी महिला से रेप का मामला सामने आया है।आरोपी युवक ने खुद को अविवाहित बताकर महिला से शादी की। उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। युवक ने फेसबुक के जरिए महिला से दोस्ती की थी। जयपुर और अजमेर में 3 से 21 जुलाई के बीच कई बार रेप किया। आगे की जांच अजमेर पुलिस करेगी। महिला ने बताया कि आरोपी ने अजमेर के किसी मंदिर में उसके साथ हिंदू रिवाज से शादी की थी। फेसबुक पर दोस्ती की, अजमेर में शादी पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया- आरोपी ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए चैटिंग करना शुरू किया था। इसके बाद वह उसके बुलाने पर भारत आई। वह पहले दिल्ली से जयपुर पहुंची। यहां युवक के साथ एक होटल में रुकी। वहां उसने रेप किया। इसके बाद वह दिल्ली से अजमेर लेकर गया। वहां भी होटल ठहरने के दौरान उसके साथ रेप किया। इसके बाद अजमेर में एक मंदिर में शादी की। आरोपी युवक लगातार रेप करता रहा। युवक हर बार महिला को घर ले जाने की बात टाल रहा था। वह जिद करके घर पहुंची वहां युवक की पत्नी और एक बेटा मिले। एनजीओ के माध्यम से मामला पुलिस तक पहुंचा बूंदी के एनजीओ के माध्यम से पीड़िता बुधवार को महिला थाने पहुंची। उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी एनजीओ को दी। एनजीओ संचालक उसे लेकर महिला थाने पहुंचा। महिला थानाधिकारी आशमीन बानो ने तत्काल पीड़िता की सुनवाई की और लिखित रिपोर्ट ली। बूंदी सीओ अमर सिंह ने कहा- महिला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जहां अपराध घटित हुआ उससे सम्बंधित जिले की पुलिस करेगी।
फेसबुक पर दोस्ती कर USA से भारत बुलाकर किया रेप:वकील ने अजमेर के मंदिर में लिए फेरे; कई बार दुष्कर्म किया, घर पहुंची तो मिले पत्नी-बेटा
