Site icon Raj Daily News

फेस्टिव सीजन आते ही टाटा ने कारों की कीमत घटाईं:​​​​​​​टियागो ₹45 हजार और सफारी ₹2.05 लाख तक सस्ती हुईं

फेस्टिवल सीजन आते ही टाटा मोटर्स ने कारों के अपने लाइनअप में शामिल कुछ ICE मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। इन कारों में टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, हेरियर और सफारी शामिल हैं। इन कारों पर 45 हजार से 2.05 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्पेशल प्राइस सिर्फ 31 अक्टूबर 2024 तक खरीदे जाने वाले मॉडल्स पर लागू होगा है। हालांकि यह फैसला नई टाटा कर्व, टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज रेसर व टाटा ईवी पर लागू नहीं है। टाट की कारों पर ऑफर

Exit mobile version