टोंक शहर के बीचों- बीच कोतवाली क्षेत्र में निजाम बीड़ी फैक्ट्री के वर्कशॉप में बुधवार को अचानक आग लग गई । इससे वर्कशॉप में रखी बीड़ी के बंडल (पैकेट) जलने लगे। इसका धुंआ खिड़कियों आदि से आने लगा तो अफरा- तफरी मच गई। घटना स्थल सुभाष बाजार के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। करीब आधा किमी दूर कोतवाली पुलिस ग्यारह बजे मौके पर पहुंची। उसके कुछ देर बाद दो दमकलें लेकर अग्निशमन के कर्मचारी पहुंचे। कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे में दोपहर 1 बजे आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर से बीड़ियों के बंडल के हजारों पैकेट जल गए। लाखों रुपए के नुकसान की संभावना है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के समय फैक्ट्री के अंदर कोई फैक्ट्री के कर्मचारी या अन्य नहीं था। ऐसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान राहगीरों आदि की भीड़ जमा हो गई। सुबह करीब 11 बजे आग लगी थी। एक बजे दो घंटे में काबू पा लिया गया। यह बीड़ी फैक्ट्री को निजाम बीड़ी फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है। बीड़ी फैक्ट्री मालिका मोइनुद्दीन निजाम ने बताया कि अचानक आगे लगने से बीड़ियों के पैकेट जले है। इससे नुकसान कितना हुआ है।यह अभी आंकलन किया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट से लगी है आग अग्निशमन प्रभारी शैतान मीणा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया है। आग को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। धुआं ज्यादा निकलने से दमकल कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके लिए दो दमकलें, चार पानी के टैंकर मंगाने पड़े है। पास ही 3 प्राइवेट बैंक जहां आग लगी है उसके आसपास आबादी है। रेजिडेंस समेत व्यवसायिक दुकानें हैं, तीन प्राइवेट बैंक भी हैं। आग ज्यादा फेल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।