whatsapp image 2025 03 15 at 42203 pm 1742051119 hTXRH9

अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में MIA स्थित विंटेज डिस्टलरी कंपनी में टीनशेड का काम करते समय 35 वर्षीय मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई। बख्तल की चौकी स्थित कमला कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय वर्शीद खान शनिवार को विंटेज डिस्टलरी कंपनी में ठेकेदार निरंजन के अधीन टीनशेड लगा रहा था। तभी अचानक टीन टूट कर गिर गई। वहीं सुरक्षा उपकरण नहीं होने की वजह से वह जमीन पर आ गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वर्शीद खान घर में इकलौता कमाने वाला था। जिसके दो बेटियां भी है। अब पुलिस जांच में लगी है।

By

Leave a Reply