Site icon Raj Daily News

फैक्ट्री से गैस रिसाव, सांस लेने में होने लगी तकलीफ:ग्रामीण आंखों में जलन और खुजली से भी  परेशान, आसमान में छाया धुएं का गुबार

screenshot20250313 100351gallery 1741840533 pIejUg

जोधपुर में केमिकल की फैक्ट्री में गैस रिसाव से लोगों की जान खतरे में पड़ गई। गैस रिसाव होते ही आसमान में धुएं का गुबार छा गया। फैक्ट्री के पास के आबादी इलाके में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आंखों में जलन और खुजली होना शुरू हो गया। ग्रामीणों ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी लेकिन गैस रिसाव बंद नहीं हुआ। उसके बाद ग्रामीणों ने फैक्ट्री पहुंचकर विरोध जताया। सूचना पर तहसीलदार हरदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। मामला मंडोर क्षेत्र में गुलजग फैक्ट्री का है। 3 दिन से छोड़ी जा रही रासायनिक गैस दईजर और पालड़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया- पिछले तीन दिन से गुलजग फैक्ट्री से रासायनिक गैस छोड़ी जा रही है, जो हवा के साथ पालड़ी, दईजर के आस-पास के क्षेत्र में फैल रही है। इसके चलते यहां रहने वाले लोगों की आंखों में जलन, खुजली, सांस लेने में तकलीफ भी हो रही है। आसमान में पूरी गैस का गुबार छाया रहता है। खास तौर पर छोटे बच्चों के लिए भी खतरा है। 2 किमी एरिया में फैली गैस
प्रशासन की ओर से इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि पिछले दो-तीन दिनों से ग्रामीण परेशान है। बुधवार देर रात हालत तब खराब हो गए जब करीब 2 किलोमीटर के एरिया में आसमान में गैस की वजह से धुआं-धुआं हो गया। इसकी वजह से कई लोगों को उल्टी होना भी शुरू हो गई। बाद में परेशान होकर ग्रामीण गुलजग फैक्ट्री पहुंचे और विरोध जताया। पहले भी सामने आ चुकी लापरवाही बता दें कि कुछ साल पहले भी गुलजाग फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव से 6 जनों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मानव जीवन को संकट में डालने को लेकर मामला भी दर्ज करवाया गया था। इसके अलावा मंडलनाथ स्थित फैक्ट्री में भी कुछ साल पहले गैस का रिसाव हुआ था। इस रिसाव के कारण फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी और आस-पास के रहवासी इलाकों के लोगों को आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत हुई थी। इस पर फैक्ट्री को सीज कर बंद भी करवाया गया था। कुछ साल पहले भी बासनी में एक एसिड टैंकर को नाले में खाली करते समय रिसी गैस से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं।

Exit mobile version