उदयपुर में 2 दिन पहले हुई फोटोग्राफर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फोटोग्राफर ने इन दोनों को 5-5 लाख रुपए ब्याज पर उधार दिए थे। ब्याज वसूली और फोटोग्राफर की धमकियों से तंग आकर उसकी हत्या की थी। आरोपियों ने पहले बाइडिंग वायर से फोटोग्राफर का गला घोंटकर मर्डर किया था। इसके बाद हथौड़ी से सिर पर वार किया और जगह-जगह ब्लेड से कट लगाकर मिर्ची पाउडर भर दिया था। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करना कबूल कर लिया है। हत्या करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी योगेश गोयल ने बताया- फोटोग्राफर शंकर (34) निवासी छोटा गुड़ा, कुराबड़ (उदयपुर) की हत्या के आरोप में कुराबड़ क्षेत्र के भल्लो का छोटा गुड़ा निवासी मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी (34) और इसी गांव के रहने वाले मदनलाल (27) को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया- हत्या के बाद से पुलिस को अंदेशा था कि शव के पास मिले मिर्च पाउडर से हत्या का राज खुल सकता है। ऐसे में पुलिस की टीम ने करीब 50 हार्डवेयर की दुकान और 100 किराना स्टोर पर पूछताछ की। दूसरी टीम ने घटनास्थल के आसपास 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और गांव के आसपास 70-80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इसके बाद शंकर की कॉल डिटेल खंगाली तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। ब्याज पर उधार दिए थे 5-5 लाख रुपए
एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया- पूछताछ में मांगीलाल और मदन लाल ने बताया कि शंकर उन दोनों से 5-5 लाख रुपए मांगता था। ब्याज नहीं देने पर वह गाली-गलौज करता था और धमकियां देता था। 18 अप्रैल को दोनों बाइक लेकर कैलाशपुरी दर्शन करने गए थे। यहां पर दोनों ने मिलकर शंकर की हत्या करने का प्लान बनाया। आरोपियों ने बताया- हत्या से पहले दोनों एकलिंग जी गए थे। इसके बाद उदयपुर आए और एक हार्डवेयर की दुकान से लोहे की हथौड़ी, बाइंडिंग वायर खरीदा। इसके साथ ही पार्टी के लिए शराब भी ली। किराना की दुकान से नमकीन के साथ ही मिर्च पाउडर भी खरीदा। वायर से गला दबाया, ब्लेड से काट कर मिर्च भर दी
प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया- दोनों आरोपियों ने शंकर को पार्टी के बहाने उदयसागर पाल पर बुलाया। प्लान के अनुसार आरोपी मदनलाल ने शंकर के गले में वायर डालकर गला दबाया। मांगीलाल ने लोहे की हथौड़ी से सिर में वार किए। जब शंकर ढेर हो गया तो ब्लेड से दोनों हाथों और शरीर पर कट मारकर मिर्च पाउडर भर दिया। ———————- हत्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… उदयपुर में फोटोग्राफर की हत्या, कलाइयां काटी:गले-सीने पर कट के निशान मिले, घावों पर मिर्च पाउडर डाला; लोग बोले- तड़पा-तड़पा कर मारा उदयपुर में फोटोग्राफर की बेरहमी से हत्या की गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेता। उसके हाथ की कलाइयां काट दी। घावों पर मिर्च पाउडर भी डाला गया। मामला प्रतापनगर इलाके का आज सुबह 6 बजे का है। (पढ़ें पूरी खबर)