आहोर थाना क्षेत्र में एक फिल्म स्टूडियो से दो कम्प्यूटर सिस्टम, हार्ड डिस्क व मैमोरी कार्ड चुराने के मामले में पुलिस ने आहोर निवासी एक आरोपी जगताराम उर्फ गोपाल देवासी को गिरफ्तार किया और चोरी का माल भी बरामद किया। फोटो स्टूडियो में चोरी थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि आहोर थाना क्षेत्र के काबा निवासी प्राथी राजाराम पुत्र खसाराम देवासी का खालसा बस स्टैंड पर के.एन.जी. फिल्म नाम का स्टूडियो है। जिसमें 12 जून रात को चोरी हो गई। जिसमें अज्ञात चोर दुकान से दो कम्प्यूटर सिस्टम, हार्ड डिस्क व मैमोरी कार्ड चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी का माल भी बरामद किया पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान की। इसके बाद आरोपी आहोर के रेबारियों का वास निवासी जगताराम उर्फ गोपाल(24) पुत्र सग्रामाराम देवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल कम्प्यूटर सेट, हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव भी बरामद की है। कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई पुलिस टीम एएसआई किशनलाल हैंड कॉन्स्टेबल रामेश्वर लाल, पुखराज, हुकमाराम व भजनलाल रहे।

Leave a Reply

You missed