Site icon Raj Daily News

फोनपे ने खुद को प्राइवेट से पब्लिक कंपनी में बदला:IPO से पहले नाम बदलकर फोनपे प्राइवेट लिमिटेड से फोनपे लिमिटेड किया

unnamed 2025 04 18t191631355 1744983974 TUm77P

वॉलमार्ट की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) से पहले खुद को प्राइवेट से पब्लिक कंपनी में बदल लिया है। कंपनी ने 16 अप्रैल को प्रमोटर्स की जनरल मीटिंग में फोनपे प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर फोनपे लिमिटेड कर दिया है। फोनपे ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को भेजे गए दस्तावेज में इसकी जानकारी दी है। ये प्रोसेस भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। फोनपे ने फरवरी में IPO की प्लानिंग शुरू की थी। कंपनी करीब 15 बिलियन डॉलर (1.28 लाख करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर IPO लाने का विचार कर रही है। इसके लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टेनली को सलाहकार नियुक्त किया है। कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय से मिलेगी मंजूरी कंपनी के नाम बदलने को कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर से मंजूरी मिलनी बाकी है। नया सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन जारी होने के बाद IPO प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। IPO के लिए सिंगापुर से भारत में शिफ्ट किया मुख्यालय इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत में अपना मुख्यालय शिफ्ट किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने नॉन-पेमेंट बिजनेस को अलग सब्सिडियरी कंपनियों बांट दिया था। वित्त वर्ष 2024 में ₹5,064 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया FY23-24 में कंपनी का राजस्व 73% बढ़कर 5,064 करोड़ रुपए पहुंचा गया था। कंपनी को 2023 में 738 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 2024 में 197 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

Exit mobile version