Site icon Raj Daily News

फ्रीडम 125 के बाद एक और CNG बाइक लाएगी बजाज:अगले साल एथेनॉल से चलने वाली बाइक और थ्री-व्हीलर भी लॉन्च कर सकती है कंपनी

rajiv7301589530974 1724696965 rmLWYo

टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो भारतीय बाजार में जल्द ही एक और CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यही नहीं कंपनी अगले महीने एथेनॉल से चलने वाली बाइक और थ्री-व्हीलर पेश करने की प्लानिंग कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 में किफायती और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें अगले साल की शुरुआत में नया चेतक प्लेटफॉर्म आने की उम्मीद है। बजाज ने हाल ही में दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च की थी। अब तक 2 हजार सीएनजी बाइक डिलीवर कीं
कंपनी के CEO राजीव बजाज ने CNBC-TV18 से बातचीत में बताया कि, कंपनी जल्द ही एक और सीएनजी मोटरसाइकिल पेश करेगी। हम इस त्योहारी सीजन तक 1 लाख क्लीन एनर्जी व्हीकल की मासिक बिक्री और प्रोडक्शन के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, कंपनी को अगस्त में 8 से 9 हजार बजाज फ्रीडम 125 डिलीवर होने उम्मीद है और अगले साल जनवरी तक यह प्रति माह 40,000 तक पहुंच जाएगी। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी 2000 CNG बाइक डिलीवर कर चुकी है। CNG बाइक पर GST घटाने की मांग कर रही कंपनी
राजीव बजाज ने कहा कि, ‘अगर इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% GST लगाया जा सकता है, तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि CNG गाड़ियों पर 28% टैक्स लगाया जाए।’ उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च को लेकर कहा कि, ‘ICE फॉर्मेंट में स्कूटर्स की तुलना में बाइक्स को जो फायदा था, वह EV के साथ खत्म हो गया है। EV फॉर्मेट में स्कूटर, मोटरसाइकिल्स की तुलना में अधिक क्षमता रखते हैं। ये भी पढ़ें दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च:पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330 KM चलने का दावा; कीमत 95,000 रुपए बजाज ऑटो ने शुक्रवार, 5 जुलाई को दुनिया की पहली CNG बाइक ‘बजाज फ्रीडम 125’ लॉन्च की। बाइक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी, 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा। राइडर एक बटन से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच कर सकता है। इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। बाकी राज्यों में फेज वाइज मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version