Site icon Raj Daily News

फ्लैट में इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग, बड़ा हादसा टला:धुआं उठने पर सहमे लोग, ताला तोड़कर देखा तो ली राहत की सांस

अजमेर के पंचशील स्थित ब्राविया रेजीडेंसी के ग्राउंड फ्लोर स्थित इलेक्ट्रिक पैनल में शनिवार रात को अचानक आग लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते फायर एक्सटिंगिवीशर से आग पर काबू पाया। हालांकि छठे फ्लोर पर एक फ्लैट से धुआं उठने से लोग सहम गए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस और फायर बिग्रेड कर्मियों ने फ्लैट का ताला तोड़कर जांच की और वहां कोई आग नहीं होने पर राहत की सांस ली। फायर एक्सटिंगिवीशर से स्प्रे कर आग पर काबू पाया
रेजीडेंसी के ग्राउंड फ्लोर पर रात करीब साढे़ 8 बजे इलेक्ट्रिक पैनल में आग गई। बाद में धुआं उठने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल फायर एक्सटिंगिवीशर से स्प्रे कर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान यहां रेजीडेंसी के फ्लेट नंबर 603 में धुआं उठते देख लोग सहम गए। फायर कर्मियों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर तलाशी ली। यहां बिजली का शॉट सर्किट अथवा आगजनी के कोई निशान नहीं मिले। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version