राजस्थान के विधायक-मंत्री ही बिजली विभाग का लाखों रुपए का बकाया बिल नहीं चुका रहे। कई विधायकों का 11-11 महीने से बिल बकाया चल रहा है। सबसे बड़े बकाएदारों (अमाउंट) में कांग्रेस विधायक टॉप पर हैं। इतना ही नहीं सरकार में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी पिछले 2 महीने से बिल नहीं चुकाया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि एक भी विधायक को डिस्कॉम की ओर से न नोटिस दिया गया, न ही उनके आवास का बिजली कनेक्शन काटा गया है। हाल ही में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास का कनेक्शन काटने पर खूब विवाद हुआ था। दावा किया जाता है कि 11 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। लगातार बढ़ते विवाद के बीच भास्कर ने जयपुर स्थित विधायक आवास में रहने वाले विधायकों के बकाया बिजली बिल की पड़ताल की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। पढ़िए- भास्कर की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट… 160 विधायकों के पास लग्जरी आवास, 18 विधायक-मंत्री बिल के बड़े बकायादार
जयपुर की लालकोठी ज्योति नगर विधायक आवास योजना में करीब 160 विधायक रहते हैं। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि यहां रहने वाले कुल विधायकों में से करीब 35 फीसदी विधायकों के बिजली के बिल बकाया चल रहे हैं। 50 फीसदी विधायक अपना बिजली का बिल समय पर जमा नहीं करवाते हैं। ऐसे में भास्कर ने 10 दिन तक विधायक आवास योजना के बिजली बिलों के बारे में जानकारी टटोली। विधायक आवास योजना में रहने वाले ऐसे विधायकों के बिल निकाले जिनका 2 महीने या फिर 10 हजार से ज्यादा का बिल बकाया हो। इस दौरान 15 जुलाई तक 18 विधायक-मंत्री के नाम सामने आए जो डिस्कॉम के सबसे बड़े बकाएदार निकले। इनमें 10 बीजेपी विधायक हैं, जबकि 6 कांग्रेस और 2 अन्य पार्टी से जुड़े हैं। जयपुर डिस्कॉम के सबसे बड़े बकाएदार संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया हैं। इन्होंने पिछले एक साल से बिजली का बिल नहीं चुकाया है। पूनिया का बिजली का बिल 1 लाख 32 हजार 841 रुपए बकाया है। इस लिस्ट में सांसद हनुमान बेनीवाल का भी नाम है। बेनीवाल के नाम से खींवसर से विधायक रहते हुए आवंटित फ्लैट का बिजली का बिल 55 हजार 972 रुपए बकाया चल रहा है। वहीं इस सूची में पीएचईडी मंत्री कन्हैया चौधरी का भी नाम है, जिन्होंने 2 महीने से बिल नहीं भरा। आइए एक नजर डालते है विधायक आवास योजना में निवास करने वाले उन विधायकों की सूची पर जिनके बिजली के बिल करीब एक साल से जमा ही नहीं हुए हैं… अभिमन्यु पूनिया बोले- मकान हमारा नहीं जनता का, सरकार माफ करे बिल
भास्कर ने जब अभिमन्यु पूनिया से बिजली का बिल नहीं चुकाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- मैं तो जनसेवक हूं। मकान मेरा नहीं, जनता के लिए है। हम तो सरकार से मांग करते हैं कि हमारा बिल माफ करे, क्योंकि हम तो जनता के लिए काम करते हैं। खुद ऊर्जा मंत्री के घर का बिजली का बिल बाकी है वो कब जमा करवाएंगे? हनुमानगढ़ नगर परिषद का 50 करोड़ से ज्यादा का बिजली बाकी है वो सरकार से वसूला नहीं जा रहा है। पूनिया ने कहा- उन्हें जानकारी नहीं है बिल कितना और कब से बाकी है, जानकारी में आते ही बिजली बिल जमा कर देंगे। इंदिरा मीणा : 1 लाख 9 हजार 645 रुपए बकाया, बोलीं- जानकारी नहीं
दूसरी बड़ी बकाएदार बामनवास से कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा हैं। इनका करीब 1 लाख 9 हजार 645 रुपए का बिजली बिल बकाया है। इंदिरा मीणा से जब हमने बकाया बिजली बिल पर सवाल किया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार किया। इंदिरा मीणा ने कहा कि पहले 70 हजार जमा करवाए थे, अभी बिल बाकी है उन्हें पता नहीं है। बिल आएगा तो जरूर जमा करवाएंगे। जिम्मेदार बोले- 10 हजार से ज्यादा बिल तो 15 दिन में कनेक्शन काटने का प्रावधान
लालकोठी विधायक आवास योजना ज्योति नगर जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता (साउथ) अनिल टोडवाल के जिम्मे आती है। जन प्रतिनिधियों के बिजली के बकाया बिलों को लेकर भास्कर ने अनिल टोडवाल से बात की। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम का नियम है कि अगर 10 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है तो 15 दिनों में बिजली का कनेक्शन काटा जाता है। डिस्कॉम का नियम यह कहता है कि चाहे बिल स्थायी शुल्क का ही हो, अगर समय पर जमा नहीं कराया गया हो, तो 15 दिन में संबंधित उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन इलाके के कनिष्ठ अभियंता (JEN) काट सकते हैं। ऊर्जा मंत्री बोले- विधायकों से आग्रह किया है
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भास्कर को बताया कि बकाया बिल वाले विधायकों से आग्रह किया गया है कि वो बिल समय पर जमा कराए। सभी विधायकों को सूचना भेज दी गई है। इधर घाटा एक लाख करोड़ के भी पार
राजस्थान में बिजली के बिलों में छूट देने से लेकर बकाया बिजली बिल व बिजली की छीजत यानी चोरी के चलते राजस्थान की बिजली कंपनियों को जबरदस्त घाटे का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान की तीनों बिजली कंपनियों का घाटा 1 लाख 40 हजार करोड़ के भी पार पहुंच गया है। वहीं मौजूदा वित्तीय वर्ष पूरा होने पर यह घाटा दो लाख करोड़ पार होने की पूरी आशंका जताई जा रही है। बेनीवाल का कनेक्शन काटते ही मचा था हड़कंप, खुद मंत्री ने जमा कराया बिल
जयपुर डिस्कॉम के सूत्रों के अनुसार, जैसे ही नागौर में बकाया बिल होने पर हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा गया वैसे ही एक और डेढ़ साल से बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे विधायकों में से कुछ ने अपना बकाया जमा करवाया दिया। कुछ विधायकों ने केवल जानकारी ली मगर बिल जमा नहीं करवाया है। हाल ही में हनुमान बेनीवाल के X पर पोस्ट के बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के एसएमएस रोड स्थित सरकारी आवास का भी बकाया बिल जमा हो गया है।