झालावाड़ के बकानी बस स्टैंड पर स्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति खराब हो गई है। जन जागृति विकास समिति के सचिव आशिक हुसैन नीलगर ने इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी संजय उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत की ओर से निर्मित इस शौचालय में कई समस्याएं हैं। शौचालय के फाटक टूटे हुए हैं और नलों की टोंटियां खराब हैं। बाहर का फर्श टूटा हुआ है, जिसमें पानी और यूरिन जमा रहता है। इससे आसपास दुर्गंध फैल रही है। टूटे फाटक वाले शौचालय में लोगों के शौच करने से स्थिति और बिगड़ गई है। यात्रियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को चिंता है कि इससे बीमारियां फैल सकती हैं। यात्रियों और अन्य ग्रामीणों ने शौचालय की मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि शौचालय को आदर्श स्वच्छ शौचालय बनाया जाए, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो। ग्राम विकास अधिकारी संजय उपाध्याय ने इस समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।