2 1722235479 jGD7pn

रणबीर कपूर ने हालिया इंटरव्यू में पेरेंट्स के रिश्ते पर बात की है। रणबीर ने कहा कि उनका ज्यादा बचपन पेरेंट्स को लड़ते देखते हुए बीता है। इस वजह से वे बहुत डरे रहते थे। रणबीर का यह भी कहना था कि पिता ऋषि कपूर ने ना कभी उन पर हाथ उठाया और ना ही चिल्लाया लेकिन फिर भी वे उनसे बहुत डरते थे। यही वजह रही कि उन्होंने किसी भी चीज के लिए कभी पिता को ना नहीं कहा। ‘पेरेंट्स का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा था’ निखिल कामथ के साथ बातचीत में रणबीर ने कहा- मैंने अपने बचपन का ज्यादातर समय पेरेंट्स की लड़ाई को सुनते हुए बिताया है। उन्हें लड़ते हुए देखकर मैं डर भी जाता था। मुझे लगता है कि उनका रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा था, लेकिन वे दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। आखिरकार दोनों साथ भी रहे। इसी इंटरव्यू में रणबीर ने यह भी बताया कि मां नीतू कपूर और आलिया के बीच रिश्ते कैसा है? उन्होंने कहा कि नीतू और आलिया बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वे एक दूसरे के प्रति बहुत ईमानदार भी हैं, जिसे देखकर रणबीर को बहुत खुशी होती है। रणबीर बोले- पापा को खाने और शराब का शौक था रणबीर ने निखिल कामथ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पिता ऋषि कपूर बहुत गुस्से वाले थे। लेकिन वास्तव में बहुत अच्छे इंसान थे, जिन्हें अपने परिवार, काम, खाने और शराब से बहुत ज्यादा प्यार था। रणबीर ने यह भी कहा कि जहां फिल्म एनिमल में उनका किरदार पिता के बेहद करीब था, वहीं रियल लाइफ में वे खुद अपने पिता से डरते थे। रणबीर ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी पिता को किसी चीज के लिए ना नहीं कहा था। वे कहते हैं- वे कभी हम पर चिल्लाए नहीं, ना ही कभी हम पर हाथ उठाया। लेकिन आसपास ऐसा माहौल था कि मुझे उनसे डर लगता था। रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में उनकी फिल्म रामायण रिलीज होगी। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रणबीर भगवान राम और साई पल्लवी मां सीता के किरदार में देखी जाएंगी। इसके अलावा रणबीर के पास संजय लीला भंसाली की डायरेक्शन में बन रही फिल्म लव एंड वॉर है। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी हैं। एक्टर के पास अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 भी है।

By

Leave a Reply