whatsappvideo2025 04 07at080334ad4a81db ezgifcom r 1743993909 IyI5QY

त्रिशला नंदन वीर प्रभु का…,जय जय महावीर बोलेगा…, महावीर जन-जन के हैं प्यारे…, लहरा दो जिन शासन का परचम…, एक ही झंडा एक ही नारा…, मेरी झोपड़ी के भाग…, जय-जय-जय महावीर तुम्हारी, मां त्रिशला के नन्दन अवतारी…., मां त्रिशला का नंद है…, तेरस की है रात दादा… सहित कई भक्ति गीतों पर एक शाम श्रमण भगवान महावीर स्वामी के नाम पर रविवार रात को भक्ति संध्या उदयपुर में हुई। इसमें शामिल हुए श्रावक-श्राविकाओं यूथ ने भगवान की भक्ति की और झूम उठे। सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के 13 दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में नवें दिन रविवार को विराट भक्ति संध्या का आयोजन 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन पर किया गया। बेंगलुरु के ख्यातनाम संगीतकार विपिन पोरवाल ने अपनी भक्तिमय गीतों से समां बांध दिया। पोरवाल ने भक्ति संध्या में न ओसवाल मुझे कहना, न पोरवाल,… वीर जी, वीर जी महावीर जी…. बोलो-मीठी मीठी वाणी… सच्चे सुख की यह निशानी…, वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है…, कुण्डलपुर वाले…, भक्ति की है रात…, रूम-रूम करता पधारों म्हारा भैरूजी… ऐ नाकोड़ा वाले…, धुलेवा नगरी में म्हारों…, तकदीर वाले है जो…आ​दि भजनों से माहौल भक्तिमय बना दिया। उन्होंने विभिन्न भजनों पर सैकड़ों की तादाद में मौजूद श्रावक-श्राविकाएं मंत्रमुग्ध होकर झुम उठे और पूरे वातावरण को महावीर के जयकारों से गूंजायमान कर दिया। महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि कार्यक्रम में गेंदालाल फान्दोत, विनोद-सीमा फान्दोत, अर्चिस फान्दोत परिवार को मेवाड़ी पगड़ी उपरणा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी एवं जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष अरूण मेहता ने बताया कि सम्माननीय अतिथि के रूप मे उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन, शहर विधायक ताराचंद जैन, महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत का मेवाड़ी पगड़ी व उपरणें से स्वागत किया गया। संचालन विजयलक्ष्मी गलूंडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, श्याम नागौरी, कोर्डिनेटर चन्द्रप्रकाश चोरडिया, जीतो एपेक्स सेक्रेटी सीए महावीर चपलोत, जीतो उदयपुर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, जीतो एडवाईजर नरेन्द्र सिंघवी, समाजसेवी अतुल चण्डालिया, लक्ष्मण शाह, बीजेएस कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, जेजेसी कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, बीजेएस महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

You missed