Site icon Raj Daily News

बच्चे ने बैग पर ब्लेड मार दी:बच्चा चोर गैंग ने दूल्हे के पिता के बैग में लगाया चीरा, जेवर ले उड़े

orig 227 1 1721003615 yH5QKV

शहर में बच्चों द्वारा बारात में बैग में चीरा लगाकर चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आगरा रोड स्थित राज आंगन कॉलोनी निवासी बाबूलाल शर्मा ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शर्मा ने बताया कि उनके बेटे की 11 जुलाई को शादी थी। वे रात करीब 7 बजे बारात के लिए जेडी पैराडाइज कानोता के लिए रवाना हुए। वे बीच-बीच में नाच रहे थे। उनके कंधे पर साइड बैग था, जिसमें रुपए, सोने की 4 चूड़ियां, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, आधार कार्ड व पैन कार्ड रखे थे, जो चोरी हो गए। शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग देखने पर पता चला कि एक लड़का व लड़की साथ-साथ चल रहे थे। वे वीडियो में बैग से सामान चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। फुटेज सामने आने के बाद भी चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Exit mobile version