भरतपुर के प्राइवेट स्कूल संचालक बाल वाहिनी के जरिए जमकर नियमों की झझियां उड़ा रहे हैं। एक वेन में 20-20 बच्चों को भरकर लाया जा रहा है। जब इसके बारे में स्कूल संचालक से बात की तो, उसने कहा मेरा भाई जयपुर में एसपी है। प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर सकता। खुलेआम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है और प्रशासन मौन साधे हुआ है। जब इसके बारे में प्रशाशन के अधिकारियों से बात की तो, उन्होंने कहा कि जल्द ही बाल वाहिनियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। प्राइवेट स्कूल संचालक जमकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। बाल वाहिनियों में ठूंस-ठूंस कर बच्चों को स्कूल ले जाया जा रहा है। इसकी तरफ न तो बच्चों के परिजन ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन, एक वैन में 20 या उससे भी ज्यादा बच्चों को ले जाया जाता है। आरटीओ विभाग, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं देता। शायद ये सभी विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। जब इसके बारे ADM सिटी श्वेता यादव से बात कि तो, उन्होंने कहा कि जल्द ही बल वाहिनियों के खिलाफ प्रशासन द्बारा अभियान चलाया जाएगा। वहीं इसके बारे में जब स्कूल के संचालक से बात कि तो, उसने कहा कि मेरे भरतपुर के सभी स्कूल बाल वाहिनियों को लेकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जब उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो, मेरे स्कूल की बाल वाहिनी के ऊपर कैसे कार्रवाई हो सकती है। वैसे भी प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर सकता मेरा भाई जयपुर एसपी है।
बच्चों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़:बाल वाहिनी में ठूंस-ठूंस कर बच्चों को ले जाया जा रहा स्कूल, प्रशासन चुप, स्कूल संचालक बोला- मेरा भाई जयपुर में एसपी
