Site icon Raj Daily News

बच्चों को चश्मे बांटकर नेत्र ज्योति अभियान का शुभारंभ:जिला कलेक्टर बोले- जनसंख्या नियंत्रण के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग बेहद जरूरी

b850a860 d0d8 448e 97fa 5290dce96924 1721481257

विश्व जनसंख्या दिवस के जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन नगरपरिषद सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान’’ थी। शनिवार को समारोह में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी व पीएमओ डॉ. अरूण गौड ने जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिले में प्रथम आने वाली पंचायत समिति हुरडा को मोमेंटो सहित प्रशस्ति पत्र एवं 2 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही 8 ग्राम पंचायतों, उप जिला अस्पताल मांडल को, सीएचसी अंटाली व पीएचसी ब्राह्मणों की सरेरी को मोमेंटो सहित प्रशस्ति पत्र एवं 50-50 हजार रुपएराशि का पुरस्कार प्रदान किया एवं अन्य गैर सरकारी संगठन व स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि की समस्या से छुटकारा पाना अति आवश्यक है। पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता के अभाव में लोगों में काफी झिझक थी। लेकिन अब शिक्षा व जागरूकता के चलते युग बदल चुका है। अब परिवार नियोजन को लेकर ग्रामीण स्तर पर भी सकारात्मक रिजल्ट आने लगे है। जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम के लगन से कार्य करने के साथ ही यदि जनप्रतिनिधिगण नियमित रूप से जुड़ते रहे और लोगों को मोटिवेशन करे तो ओर भी अच्छे परिणाम हमें प्राप्त हो सकेगें। उन्होंने परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले को राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों व कर्मियों की पूरी टीम को बधाई दी। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग द्वारा नेत्र ज्योति अभियान के तहत दृष्टि दोष से पीडित स्कूली विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क चश्में के वितरण को अच्छी पहल बताया। समारोह के दौरान एसपी राजन दुष्यन्त ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण एक बडा मुद्दा है। देश में संसाधन सीमित है। जनसंख्या अधिक हो जायेगी तो संसाधन कम पड जाएंगे। चारों तरफ अशिक्षा, बेरोजगारी के साथ साथ अराजकता का माहौल पैदा हो जायेगा। इसके लिए विभागीय कर्मियों को भी आमजन को जनसंख्या विस्फोट से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत करवाकर समय रहते जनसंख्या नियंत्रण के लिए सार्थक प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनसंख्या में संतुलन होगा तो आने वाली पीढी को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। लोगों की लाइफ स्टाइल अच्छी रहेगी।

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह के दौरान सीएमएचओ ने जिले में चलाये जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। समारोह के दौरान नेत्र ज्योति अभियान का शुभारंभ कर पोस्टर का विमोचन किया साथ ही ब्लॉक स्तर पर स्कूलों में स्क्रीनिंग चिन्हित विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्में बांटे गये। ग्राम पंचायत आमेसर, बिजौलिया खुर्द, तस्वारिया, नीम का खेडा, महुआ, गलवा, शिवरती सुवाणा, उप जिला अस्पताल माण्डल, सीएचसी अंटाली को तथा पीएचसी ब्राह्मणों की सरेरी को मोमेंटो सहित प्रशस्ति पत्र व 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों तथा स्वास्थ्य कर्मियों एएनएम व आशा सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कार प्रदान किये गये।

Exit mobile version