बजट के अगले दिन आज यानी 24 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 80 अंक की गिरावट के साथ 80,343 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 30 अंक की गिरावट है, ये 24,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट के साथ कारोबार कर रहे एशियाई बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
बजट में सरकार ने शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स में बदलाव किया है। इससे कल सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,278 अंक गिरकर 79,224 पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में रिकवरी देखने को मिली ये 73 अंक की गिरावट के साथ 80,429 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी बजट स्पीच के दौरान 435 अंक गिरकर 24,074 पर पहुंच गया था। मार्केट बंद होने के पहले इसने भी रिकवरी कर ली और 30 अंक की गिरावट के साथ 24,479 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 में तेजी, 29 में गिरावट रही। एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बजट के दूसरे दिन आज शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स में 80 अंक और निफ्टी में 30 अंक की गिरावट, रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट
