def5b57e 21bc 4f8e 9130 795241ad01d01720961597763 1720965245 OXMqJU

जिले के प्रभारी मंत्री के.के. बिश्नोई ने रविवार को आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा आमजन को राहत प्रदान करना और जनकल्याणकारी कार्य करवाना है। सभी अधिकारी राज्य सरकार की इसी मंशा के अनुरूप सभी कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बजट घोषणाओं के तुरंत पश्चात प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव को भेजा गया है ताकि बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन हो साथ ही क्रियान्वयन में आने वाली समस्या, भूमि आवंटन और अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा कर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर इन घोषणाओं के लिए की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान पीडब्ल्यूडी, डीपो, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग के संबंध में जिले में हुई घोषणाओं की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ करते हुए क्रियान्वयन के संबंध में प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री विश्नोई ने पानी, बिजली, सड़क से जुड़े अधिकारियों से भी चर्चा की साथ ही ई फाइल, संपर्क पोर्टल आदि की समीक्षा करते हुए पेंडेंसी निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय सांसद लुंबाराम चैधरी ने बैठक में क्षेत्र में पानी बिजली एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया और उनके निस्तारण की बात कही। इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, प्रधान हंसमुख कुमार, आबूरोड नगरपालिका चेयरमैन मगनदान चारण, जिले की प्रभारी सचिव पूनम, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश राय सापेला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविन्द्र सालुंखे, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

By

Leave a Reply