budget reactionsr 1721731114 W7Arwc

बजट पेश होने के साथ ही इसे लेकर रिएक्शन भी आने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट बताया है। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। नौजवानों को अनगिनत नए मौके देने वाला बजट है। हालांकि, बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तवज्जो दिए जाने से विपक्ष नाखुश है। विपक्ष के नेताओं ने इसे सरकार बचाओ बजट बताया है। बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए बजट में 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। विपक्ष का कहना है कि बजट में भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं, लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्लान नहीं है। बजट पर PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें… राहुल और अखिलेश बोले- ये सरकार बचाओ बजट
लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने इसे सरकार बचाओ बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में सहयोगी पार्टियों का तुष्टिकरण किया गया। युवाओं के लिए सरकार का इंटर्नशिप प्रोग्राम कांग्रेस के घोषणापत्र से कॉपी पेस्ट किया गया है। समाजवार्टी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। देश को प्रधानमंत्री देने वाले उत्तर-प्रदेश जैसे राज्य के किसानों के लिए कोई बड़े फैसले नहीं लिए गए। कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि बजट में आम लोगों से जुड़े मुद्दे कहीं नजर ही नहीं आए। मनरेगा का कोई जिक्र ही नहीं हुआ। आम आदमी की इनकम बेहतर करने के लिए की गई घोषणाएं नाकाफी हैं। बजट में नई नौकरियों के मौके भी कुछ खास नहीं दिखे। कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने सरकार के युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर निशाना साधा है। रमेश ने इसे कांग्रेस के ‘पहली नौकरी पक्की’ प्रोग्राम की कॉपी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के न्याय पत्र में इस प्रोग्राम को प्रपोज किया था, जिससे सीख लेते हुए फाइनेंस मिनिस्टर ने युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। बजट से नीतीश और नायडू खुश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने के लिए हम सरकार से पहले भी कई बार कह चुके हैं। यही वजह कि बिहार को अब मदद मिलनी शुरू हो गई है। आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश की जरूरतों को समझने और उसे पूरा करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शुक्रिया किया। वहीं, TDP लीडर नारा लोकेश ने कहा कि बजट आंध्र के लिए नया सूर्योदय है। ये आंध्र प्रदेश को डेवलपमेंट का लक्ष्य पूरा करने में काफी मददगार साबित होगा। अब स्टेट के लीडर्स की राय…
पप्पू यादव बोले- नीतीश किंगमेकर, फिर भी स्पेशल स्टेट का दर्जा नहीं मिला
बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार 4 करोड़ नौकरी देने की बात कर रही है। पहले ये बताए कि 10 साल में कितनी नौकरियां दी गईं। नीतीश कुमार किंगमेकर हैं, फिर भी बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा नहीं मिला। उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए बल्कि सरकार से अलग हो जाना चाहिए।’ शिवसेना लीडर आदित्य ठाकरे ने केंद्र पर महाराष्ट्र की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को इतना बड़ा बजट दिया गया, लेकिन महाराष्ट्र की क्या गलती है। महाराष्ट्र सबसे बड़ा टैक्स पेयर है। देश के लिए योगदान करने के बदले हमें क्या मिला। क्या बजट में महाराष्ट्र का एक बार जिक्र भी हुआ। BJP आखिर महाराष्ट्र का इतना अपमान क्यों कर रही है। आखिर में बात महिला सांसदों की…
प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 5 साल सरकार चलाने के लिए पार्टनर्स को खुश किया
शिवसेना-UBT से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार को महसूस हुआ कि अगर अगले 5 साल तक सरकार चलानी है तो अलायंस पार्टनर्स को खुश रखना होगा। यही वजह है कि बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार का खास ख्याल रखा गया। दोनों राज्यों को स्पेशल स्टेट का दर्जा भले नहीं मिला लेकिन फंड दिया गया। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि महिलाओं की हेल्थ और सेफ्टी को लेकर बजट में कुछ भी नहीं है। सरकार महंगाई को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। ग्रामीण इलाकों में लोगों की खरीददारी की क्षमता घटती जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

By

Leave a Reply