जिले के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि सरकार ने हाल ही में की बजट घोषणाओं में श्रीगंगानगर का विशेष ख्याल रखा है। हमारा इरादा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के लोगों और यहां के किसानों को खुश रखने का है। इसी इरादे से बजट में श्रीगंगानगर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट में श्रीगंगानगर से कोटपुतली तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाइवे बनाने की घोषणा की है। अब तक आपने अपने आसपास अमृतसर से जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे देखा होगा। अब आपके इलाके में ही ऐसा एक्सप्रेस वे बनेगा। श्रीगंगानगर को गाजर मंडी की सौगात दी गई है। श्रीगंगानगर की गाजर के व्यापार को ऊंचाई देने के लिए श्रीगंगानगर के पास के गांव साधुवाली में यह गाजर मंडी शुरू करने का फैसला किया गया है। किसानों को मिलेगी पर्याप्त बिजली प्रभारी मंत्री ने कहा कि 2027 तक प्रत्येक किसानों को छह घंटे तक निर्बाध बिजली मिलेगी। पहले जो बिजली की समस्या किसानों आती रही है, अब वह नहीं आएगी। इसके लिए नए जीएसएस लगाने का काम हो रहा है। साथ ही सोलर एनर्जी डेवलप करने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दस जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की बात कहीं गई है। इसमें श्रीगंगानगर में नशे के हालात देखते हुए यहां विशेष केंद्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर फीडर के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसका काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। कैंचियां के 400 केवी जीएसएस सहित विभिन्न विषयों पर लगातार काम किया जाएगा। आने वाले समय में श्रीगंगानगर में कैंसर हॉस्पिटल की सुविधा भी मिलेगी। मिनी सचिवालय का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने सरकार कई अन्य बजट घोषणाओं की जानकारी दी।
बजट में रखा श्रीगंगानगर का ख्याल:प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा बोले-हमारा इरादा श्रीगंगानगर के किसानों को खुश रखने का
