Site icon Raj Daily News

बजट सत्र के बाद होगी निगम बोर्ड की बैठक:12 जुलाई को प्रस्तावित थी, अब एजेंडा तय होने के बाद आएगी तारीख

beth 1720692943 pUvjAh

कोटा नगर निगम कोटा उत्तर की बोर्ड बैठक 12 जुलाई को प्रस्तावित थी। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। यह बैठक अब विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी। बैठक को लेकर पहले ही विवाद भी हो गया था क्योंकि बैठक की डेट तो तय कर दी गई थी लेकिन एजेंडा दिया ही नहीं गया था। पहले बोर्ड की बैठक 12 जुलाई को दोपहर 3 बजे प्रस्तावित की गई थी। लेकिन बुधवार से विधानसभा में बजट सत्र शुरू हुआ। बैठक को स्थगित किया ऐसे में बजट सत्र के दौरान बोर्ड की बैठक किया जाना संभव नहीं है। इसे देखते हुए फिलहाल बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई है। अब बजट सत्र समाप्त होने के बाद फिर से तारीख तय कर बैठक की जाएगी। निगम से जुड़े पार्षदों के अनुसार बैठक का एजेंडा ही तय नहीं हुआ था और न ही पार्षदों को इसकी सूचना दी गई थी। इस कारण से बैठक किया जाना संभव नहीं होने से बैठक को स्थगित किया गया है। जबकि महापौर मंजू मेहरा का कहना है कि एजेंडा तैयार हो गया था लेकिन सभी पार्षदों को भेजने में समय लग रहा था। बोर्ड बैठक में निगम निगम क्षेत्र में विकास कार्यों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। इसके लिए पार्षद एजेंडे की मांग भी कर रहे थे। लेकिन एजेंडा ही तैयार नहीं हो सका था। बैठक भी पार्षदों के धरने के बाद बुलाई जा रही थी।

Exit mobile version