सवाई माधोपुर में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। जिससे यहां अब बारिश तेज होने लगी है। मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर में 20 जून तक प्री-मानसून की बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को सुबह से ही यहां उमस बनी रही। जिसके बाद शाम को यहां अच्छी बारिश हुई। सवाई माधोपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 20 मिनट तक बारिश देखी। इस दौरान बजरिया के मुख्य बाजार स्थित पूर्व विधायक अल्लाउद्दीन आजाद के घर के बाहर एक बाद पेड़ टूट गया। जिससे दो—तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज भी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां 20 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सवाई माधोपुर में मानसून 20 जून के बाद पहुंचने की संभावना है। आपको बता दे कि सवाई माधोपुर में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है।
