afeem manuhar party 1743534288 GeKeWa

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) में लंबे समय से जमे कुछ कार्मिक दिखावे के लिए तो बदमाशों पर कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन बजरी माफिया और तस्करों के साथ भी इनकी मिलीभगत का खेल सामने आया, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस पर एक्शन लेते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने डीएसटी भंग करने के साथ ही बिलाड़ा पुलिस सर्किल में अलग-अलग जगह तैनात 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इतना ही नहीं, तस्करों पर नकेल कसने वाली पुलिस टीम के ही कुछ कार्मिक खुलेआम अफीम की मनुहार हो रही पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में नजर आए 2 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। डीआईजी (एसपी जोधपुर ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने इस संबंध में मंगलवार को 3 अलग-अलग आदेश जारी किए। इनमें एक आदेश बजरी माफिया से मिलीभगत कर अवैध बजरी खनन कराने और परिवहन तक में शामिल होने की शिकायत के बाद करवाई गई प्रारंभिक जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने वालों के खिलाफ एक्शन का है।
इस आदेश में बिलाड़ा थाने के ASI पूनाराम, भोपालगढ़ थाने के ASI समयराम, बिलाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल लखपतराम, राजेश, बिलाड़ा उप अधीक्षक कार्यालय के हेड कॉन्स्टेबल शैतानराम, ड्राइवर संजय और कॉन्स्टेबल रिछपालसिंह, बिलाड़ा थाने का ड्राइवर कॉन्स्टेबल बाबूलाल व महेन्द्रसिंह, कापरड़ा थाने के कॉन्स्टेबल गणेशराम और श्यामसिंह को लाइन हाजिर किया गया है। हैरानी की बात तो यह सामने आई कि बिलाड़ा उप अधीक्षक कार्यालय का कॉन्स्टेबल रिछपालसिंह तो बजरी माफिया के साथ मिलकर खुलेआम अवैध धंधा चलवाने में शामिल था और इसके सबूत भी पुलिस अधीक्षक तक पहुंचे थे। नए सिरे से बनेगी डीएसटी
एसपी जोशी ने डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को भी पुलिस लाइन में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कई कांस्टेबल लंबे समय से इसी डीएसटी में तैनात थे और वे पूरे जिले में अपनी मनमर्जी से घूमकर तस्कर-माफिया से भी साठगांठ कर बैठे थे। इसीलिए पूरी डीएसटी ही भंग करके इसे जल्द ही नए सिरे से गठित किया जाएगा। हथाई में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई अफीम मनुहार
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें 2 पुलिसकर्मी कुछ अन्य युवकों के साथ पार्टी में बैठे नजर आ रहे थे। वहीं पर चल रही हथाई में खुलेआम अफीम की मनुहार भी चलती दिखी। वीडियो में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े बदमाश व अन्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त युवक भी शामिल बताए जा रहे थे।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक तक भी यह वीडियो पहुंचा, तो उन्होंने वीडियो में नजर आ रहे मूलतया बनाड़ हाल कापरड़ा थाने के कॉन्स्टेबल पांचाराम पुत्र पीथाराम और ओसियां निवासी कारपड़ा थाने के कॉन्स्टेबल संजयसिंह गोदारा पुत्र देवाराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इन दोनों का निलंबन काल में मुख्यालय ग्रामीण पुलिस लाइन में किया गया है।

By

Leave a Reply