f9f301a9 8e44 4d10 9a5b e6296384dd671751338818401 1751349156 L5lzwR

डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आसपुर-सागवाड़ा रोड पर बिलड़ी के पास नेशनल हाईवे 927ए पर सोमवार रात करीब 2 बजे एक दुर्घटना हुई। गुजरात से आसपुर की तरफ जा रहा बजरी से भरा एक डंपर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में नगर परिषद के 3 बिजली के पोल और उन पर लगी 6 बड़ी लाइटें टूट गईं। डिवाइडर पर लगे कई पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई। आज सुबह ट्रक ऑपरेटर अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा और डंपर को डिवाइडर से निकालने का प्रयास किया। नगर परिषद ने नुकसान की भरपाई के लिए वाहन मालिक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply