Site icon Raj Daily News

बजरी से भरी 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:पुलिस को देखकर 40 टन बजरी छोड़ चालक हुए फरार

1001586888 1720706568

बरोनी थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध बजरी खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बजरी से भरी सात ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। इनमें करीब 40 टन बजरी भरी हुई है। इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जो लोग इस अवैध कारोबार में जुटे हुए थे, वे पुलिस के डर से इधर-उधर भाग छूटे हैं। बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि एस पी संजीव नैन के आदेशानुसार और ASP सरिता सिंह और पीपलू DSP देशराज कुलदीप के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए अवैध बजरी, परिवहन, भण्डारण के खिलाफ चलाए अभियान के तहत गुरुवार को यह कार्रवाई की है। जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पहाड़ी कट से ग्राम पहाड़ी जाने वाले रास्ते पर बजरी से भरी 7 ट्रैक्टर ट्रॉली नजर आई। पुलिस को देखकर उनके चालक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोड पर छोड़कर भाग छूटे। पुलिस ने उन्हें जब्त कर उनके अज्ञात चालकों और मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version