1721278283

सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शेरु (26) पुत्र जमील खान निवासी जडावता को खटुपुरा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि खटुपुरा अंडरपास के पास अवैध बजरी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ड्राइवर रेलवे कॉलोनी की तरफ लेकर जा रहा है। इस सूचना पर थाने से रवाना होकर खटुपुरा अंडरपास के पास पहुंचे। जहां पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमे बजरी भरी हुई थी, जाते हुए दिखाई दी। जिसको हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया। जिस पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोड से नीचे उतार दिया। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली कीचड़ में फंस गई।
इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ा। उससे अवैध बजरी के संबंध में रवन्ना मांगा तो उसने अपने पास बजरी का कोई रवन्ना होना नहीं बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपी शेरु खान को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी के खिलाफ MMDR (Mines and Minerals (Development and Regulation) Act में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

By

Leave a Reply