बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक ब्लू 3202 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 137km चल सकता है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है। अन्य वैरिएंट की तरह टैकपैक पैकेज के लिए अतिरिक्त दाम देने होंगे। नए चेतक ब्लू 3202 की कीमत अर्बन वैरिएंट से 8000 रुपए कम और प्रीमियम ट्रिम के बराबर है। कंपनी ने इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी है। आप इसे 2000 रुपए की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। यह एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS i-क्यूब को टक्कर देगा। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं।