करौली में बझेड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। नवगठित शेरपुर पंचायत समिति में बझेड़ा को शामिल करने के फैसले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि शेरपुर पंचायत समिति उनके गांव से 35 किलोमीटर दूर है। वहीं श्रीमहावीरजी 13 किलोमीटर और हिंडौन सिटी महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शेरपुर जाने के लिए उन्हें तीन अलग-अलग वाहन बदलने पड़ते हैं। इससे गरीब ग्रामीणों को परेशानी होगी। बझेड़ा पंचायत पहले से ही करौली जिले की पिछड़ी पंचायतों में से एक है। ग्रामीणों का कहना है कि शेरपुर से बझेड़ा का कोई भौगोलिक सामंजस्य नहीं है। उन्होंने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि इस फैसले को निरस्त किया जाए। ग्रामीणों ने अपील की है कि बझेड़ा पंचायत को पहले की तरह श्रीमहावीरजी या हिंडौन सिटी पंचायत समिति में ही रखा जाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में सरकार से न्याय की मांग की।
बझेड़ा पंचायत को शेरपुर से जोड़ने का विरोध:ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, 35 किमी दूर जाना पड़ेगा
