इन दिनों कॉलेजों में प्रवेश का समय चल रहा है। उदयपुर शहर के पहले कोएड कॉलेज में भी प्रवेश के लिए सीटें खाली है और यह कॉलेज शहर के शोभागपुरा में संचालित है। इसके अलावा वल्लभनगर के सरकारी कॉलेज में भी सीटें खाली है। दोनों ही जगह पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। राजकीय महाविद्यालय बड़गांव इस समय शोभागपुरा ग्राम पंचायत में संचालित है। वहां पर कला वर्ग में प्रवेश दिए जा रहे है। इस समय वहां कुल 200 सीटों में से 100 पर आवेदन हो चुके है। वहां पर इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान सहित सात विषय है। बड़गांव कॉलेज की प्राचार्य अंजना गौतम ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।
इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय वल्लभनगर जो अभी नवानिया में संचालित है वहां पर भी 200 सीटों में से 61 विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है और बाकी सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। समन्वयक डा. धमेंद्र कुमार मीना बताते है कि वहां पर भी कला वर्ग में सात विषय है। इस कॉलेज की बिल्डिंग गोटीपा गांव के पास तैयार हो रही है और संभावना है कि कॉलेज इसी साल वहां शिफ्ट हो जाए।