बड़ीसादड़ी-उदयपुर-बड़ीसादड़ी रेलसेवा के संचालन का समय में आंशिक चेंज किया जा रहा है। रेलवे ने एक अगस्त से यह चेंज करने का फैसला किया है। बड़ीसादड़ी से उदयपुर के बीच में यह पैसेंजर ट्रेन 10 गांवों को जोड़ती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09612, बड़ीसादड़ी-उदयपुर रेलसेवा 1 अगस्त से बड़ीसादड़ी से सुबह 5:55 की जगह अब 5:15 पर रवाना होगी। यह ट्रेन उदयपुर स्टेशन पर सुबह 9:05 की जगह 8:15 पर पहुंचेगी। 10 गांवों को जोड़ती है यह ट्रेन इसी तरह, गाड़ी संख्या 09613, उदयपुर-बड़ीसादड़ी रेल सेवा 1 अगस्त से उदयपुर से सुबह 10:30 की जगह 10:50 पर रवाना होगी। यह ट्रेन बड़ीसादड़ी स्टेशन पर दोपहर 1:35 की जगह 14:00 बजे पहुंचेगी। बड़ीसादड़ी से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली यह पैसेंजर ट्रेन 10 गांवों को जोड़ती है। उदयपुर कम से जाने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन काफी इंपोर्टेंट है। दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन का ठहराव बांसी बोहेरा, कानोर, भिंडर, खेरोदा, वल्लभनगर, मावली जंक्शन, भीनमाल, खेमली, देवरी, राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर होता है।