Site icon Raj Daily News

बड़े अफसरों ने अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया तो बढ़ा दी तिथि

जयपुर | प्रदेश के लाखों कर्मचारी अधिकारियों ने वर्ष 2023 का अचल संपत्ति का विवरण ऑनलाइन अपलोड कर दिया, लेकिन टॉप स्तर पर बैठे बड़े करीब 3 दर्जन अफसरों ने अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया। अब राजसेवकों के लिए अचल संपत्ति का ब्योरा देने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 जुलाई 2024 की गई है। प्रदेश के 8 लाख से अधिक कर्मचारी भर चुके। लेकिन शीर्ष पर बैठे आईएएस, आईपीएस ने नहीं भरा। उनकी 13 व 18 की सूची भी निकली कि इनकी आईपीआर नहीं भरी गई है। मामला सुर्खियों में आया तो तिथि बढ़ दी गई। डीओपी ने आदेश जारी किया कि तक जिन राज सेवकों ने अचल संपत्ति का विवरण नहीं भरा है, वे अब अनिवार्य रूप से विवरण भर दें।

Exit mobile version