Site icon Raj Daily News

बदहाल सफाई व्यवस्था देख भड़के DRM:बोले- रेलवे मंत्री के गृह जिले के रेलवे स्टेशन की ऐसी दुर्दशा, काम नहीं कर सकते तो रिजाइन दे दो

जोधपुर रेलवे मंडल के नए DRM अनुराग त्रिपाठी ज्वाइनिंग के चौथे दिन सोमवार को पाली रेलवे स्टेशन स्पेशल ट्रेन से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई व्यवस्था देख वे खासे नाराज हुए। बोले कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का गृह जिला पाली है और यहां के रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था ऐसी बदहाल है। तो बताओ फिर कैसे काम होगा। उन्होंने मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों को पाली रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के सख्त निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
पाली रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म 2 का निरीक्षण किया। प्याऊ में जमा गंदगी और नीचे पाइप नहीं होने, शौचालय में गंदगी देख स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार झा पर खफा हो गए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व राज्य मंत्री पीपी चौधरी का जिला होने के बाद भी तुम्हें डर नहीं लगता क्या?
डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि अपना काम क्यों नहीं कर रहे हो। डीआरएम ने कहा कि शौचालय के गेट नहीं हैं, यात्री शिकायत क्यों नहीं करेंगे। आप को तो सस्पेंड कर देना चाहिए। अधीक्षक झा ने सीएचआई को मामले से अवगत करवाने और सुनवाई नहीं करने की बात कही। डीआरएम ने कहा कि सुनवाई नहीं हुई तो सीएचआई के बॉस को बोलो। कोई यात्री चुप थोड़ी बैठेगा।
हिदायत दी कि अपने स्टेशन का दिन में दो बार निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्य) निेतेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पावर) जोगेंद्र मीणा सहित आरपीएफ जवान मौजूद रहे।
वेटिंग रूम के टॉयलेट में बदबू
वेटिंग रूम में टॉयलेट से बदबू आ रही थी। स्टेशन अधीक्षक झा के साथ पूरे स्टाफ को फटकारते हुए कहा कि बेसिक दिमाग नहीं है तुम्हारे पास? स्टेशन के पर्दे उल्टे लगे हैं। पूरे स्टेशन की दुर्गति कर रखी है। तुम लोग काम नहीं कर सकते तो रिजाइन कर भाग जाओ। हिदायत देते हुए कहा कि कुछ दिनों बाद दोबारा निरीक्षण के लिए आऊंगा। स्टेशन पर गंदगी मिली तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण यान का कूलिंग पाइप फटा
पाली आते ही निरीक्षण यान का कूलिंग पाइप फट गया। जोधपुर से दूसरा निरीक्षण यान मंगवाया गया। जो एक घंटे में पाली पहुंचा। डीआरएम सहित अन्य अधिकारी जोधपुर के लिए रवाना हुए।

Exit mobile version