img4626 1742147906 KfGOUR

अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ भीलवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत जहाज़पुर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन में शामिल 10 ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी जप्त की है। जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार अवैध बजरी माफिया के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत बनास नदी में अवैध रूप से बजरी परिवहन पर दबिश देकर नदी में से दो बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली डिटेन किए। नदी के रास्ते से जा रहे हैं तीन खाली ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी को अवैध बजरी परिवहन में शामिल होने की शंका पर कागजात नहीं होने के चलते एमवी एक्ट के तहत तथा पांच खाली बिना नंबर ट्रेक्टर ट्रॉली को 38 पुलिस एक्ट में जप्त किया है। खनिज विभाग को किया सूचित इस प्रकार अवैध बजरी परिवहन भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 10 ट्रेक्टर ट्राली और एक जेसीबी को जप्त किया । पुलिस ने खनिज विभाग के अधिकारियों को दो बजरी भरे ट्रैक्टर ट्राली से संबंधित सूचना दी है, जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। 150 टन अवैध बजरी स्टॉक पकड़ा थाना क्षेत्र के रावत खेड़ा के जंगल में 150 टन बजरी के स्टॉक को भी जप्त किया, इस दौरान तहसीलदार रवि कुमार मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बजरी खनन परिवहन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी । ये थे टीम में शामिल अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करने वाली टीम में जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार , एसआई देवराज सिंह, एएसआई भागचंद, कांस्टेबल राकेश, मंगल सिंह, गिर्राज, राधेश्याम संदीप और राजकुमार शामिल रहे।

By

Leave a Reply