बनास नदी में गत दिनों डूबने से मरने वाले 8 मृतकों में से 4 के आश्रितों के लिए सरकार के निर्देश पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने पाच पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। सरकार ने चारों के आश्रितों को पांच पांच लाख रुपये स्वीकृत किए है। यानी प्रति मृतक के आश्रित को पांच लाख रूपये सरकार ने दिए है। अन्य चार मृतकों के आश्रितों को भी सहायता राशि जल्द मिलेगी। जिला प्रशासन इसकी प्रक्रिया मे जुटा हुआ है। कलेक्टर खुद इस कार्य का रोजाना फीडबैक ले रहे हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलवाये जाने के लिए कुल 8 मृतकों में से 6 मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में बीमित होने पर 4 के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। एडीएम ने बताया कि अन्य बीमित 2 मृतकों के आश्रितों को भी शीघ्र ही आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाएगी। साथ ही, जिला कलेक्टर टोंक द्वारा अबीमित 2 मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए स्वीकृति प्रस्ताव मुख्यमंत्री सहायता कोष को भिजवाया जा चुके है। ज्ञात रहे मंगलवार दोपहर 1:15 बजे सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बांध पुराना बनास पुलिया पर हुआ था, जहां पिकनिक मनाने आए जयपुर के 8 युवकों की बनास नदी में नहाते से मौत हो गई थी। ये सभी समय एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबे थे। इनके साथ 3 अन्य साथी भी थे, उन्हें लोगों ने बचा लिया था। इनकी हुई थी मौत आजाद हुसैन उर्फ बल्लू (36) पुत्र इस्लामुद्दीन, निवासी लुहारों का खुर्रा, घाटगेट जयपुर, कशब खान (19) पुत्र नौशाद, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा जयपुर, फरहान (18) पुत्र अशफाक, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा जयपुर, नौशाद (35) पुत्र शाकिर, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा जयपुर, नवाब (28) पुत्र रईस, कच्ची बस्ती, पानीपेच जयपुर, साजिद (20) पुत्र रईस, कच्ची बस्ती, पानीपेच जयपुर, रिजवान (29) पुत्र बाबू खां, ईमाम चौक, घाटगेट जयपुर, कासिम (28) पुत्र मुख्तयार अहमद, ब्राह्मणों का घेर, मेहवतों का मोहल्ला, घाटगेट जयपुर के रहने वाले थे। इन्हें बचा लिया गया था शाहरुख (30) निवासी घाटगेट, सलमान (26) निवासी घाटगेट, समीर (32) निवासी घाटगेट जयपुर।

Leave a Reply

You missed