Site icon Raj Daily News

बयाना के तरसूमा में अन्त्योदय संबल शिविर:मौके पर खातेदारी जमीन का विभाजन, ग्रामीणों को मिली राहत

d6989fc6 6c40 485f a2a0 6007f26a43c0 1751288267086

राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में ग्रामीणों को राहत मिल रही है। बयाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत तरसूमा में सोमवार को आयोजित विशेष शिविर के दौरान एक सराहनीय पहल देखने को मिली। शिविर में गांव तुरतीपुरा निवासी समय सिंह गुर्जर एवं सुआ देवी पत्नी अमरसिंह गुर्जर ने शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार वैशाली धाकड़ के समक्ष अपनी खातेदारी जमीन के आपसी सहमति से विभाजन की मांग का आवेदन दिया। नायब तहसीलदार के निर्देश पर शिविर में मौजूद राजस्व टीम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए हल्का पटवारी और भू-अभिलेख निरीक्षक की मदद से तुरंत भूमि विभाजन का प्रस्ताव तैयार किया और मौके पर ही विधिवत रूप से विभाजन की प्रक्रिया संपन्न कर दी। जबकि जमीन के इस विभाजन के लिए खातेदार काफी समय से भटक रहे थे। इस त्वरित कार्रवाई से लाभार्थियों ने संतोष जताते हुए शिविर व्यवस्था की सराहना की।

Exit mobile version