बयाना में श्री ब्राह्मण समाज समिति ने रविवार को परशुराम धर्मशाला में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। वैद्य विनोद बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। समिति ने भगवान परशुराम जयंती पर अक्षय तृतीया के दिन रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने और धर्मशाला में लाइब्रेरी शुरू करने की योजना बनाई गई। धर्मशाला के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों से वित्तीय सहायता मांगने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। समिति के संरक्षक मोहन शर्मा एडवोकेट ने समाज के विकास के लिए राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में ब्राह्मण समाज की आबादी 13 प्रतिशत है। उन्होंने सभी उपजातियों को एकजुट होकर सनातन वैदिक संस्कृति को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में भगवान परशुराम के जयकारों के बीच होली का आयोजन किया गया। इस दौरान चंदन और फूलों से होली खेली गई और ठंडाई का वितरण किया गया। ये रहे मौजूद
बैठक में राजाराम उपाध्याय, शिवराम शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, दिनेश पचौरी, बलदेव तिवारी, मुरारीलाल बारैठा, नरेश कुंभज, राधेलाल शर्मा, केके कौशिक, प्रकाश शर्मा , पुरुषोत्तम शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश उपाध्याय ने किया।
